सपनों के बादल आकर मेरे आँगन में डेरा डाल चुके है
मेरे हौसले और इरादे पूरी शिद्दत के साथ उन सपनो को जीने में जुट चुके है
इन गरजते हुए मजबूत दृंसंकल्प को
तेज़ हवाओं की तरह आगे बढ़ रहे नकारात्मक ख्याल डिगा नही पा रहे
मैं एक नई उड़ान में निकल चुका हुँ
जहाँ शीतल हवाएं और पेड़ के पत्तों पे गिरते छोटे छोटे पानी के छींटे
मेरे अंदर एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं
मैं चलता जा रहा हुँ
एक नए एहसास के साथ
एक नई उमंग के साथ
अपने सपनो को जीते हुए मैं चला जा रहा हुँ
अपने सपनो को जीते हुए मैं चला जा रहा हुँ
No comments:
Post a Comment